युवाओं के चहेते सितारे कार्तिक और सारा बिग बॉस 13 में विनर के रूप में ‘शहनाज गिल’को देखना चाहते हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ के शो में पहुंचकर शहनाज और सिद्धार्थ के साथ मिमिक्री कर सलमान खान के साथ भी खूब मस्ती की। दोनों चमकते सितारे इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।
‘कार्तिक आर्यन’ और ‘सारा अली खान’ से जब पूछा की बिग बॉस का विनर कौन होगा, तो कार्तिक ने कहा कि मैं चाहता हूं शहनाज शो की विनर बनें, इसी के साथ सारा ने कहा कि उनकी मां अमृता बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्हें बिग बॉस देखना अच्छा लगता है। वहीं शहनाज गिल उनकी फेवरेट है। इससे साफ पता चल रहा है कि दोनों सितारे चाहते हैं कि शहजना बिग बॉस विनर बनें।
सारा अली खान और कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है। जिसके चलते दोनों एक्टर फिल्म के बेहतर परिणाम के लिए दिल से मेहनत करते नजर आ रहे है।