बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सारा अली खान’ इन दिनों गोवा में ‘कुली नंबर वन’ की शूटिंग के साथ ही सैर सपाटे का भी लुत्फ लेती नजर आ रही है। उन्होंने हाल ही में अपने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। जिसमें वे कभी गोवा बीच पर नजर आ रही है तो कभी गोवा का बुलैट रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही है। तो कभी ढलते सूरज के साथ पोज दे रही है। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि कुछ फोटो को 18 से 20 लाख बार देखा जा चुका है।
बुलैट रिक्शे पर नजर आ रही सारा
सारा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोस में से एक फोटो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमें सारा गोवा का बुलैट रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही है। वहीं उनके भाई इब्राहिम रिक्शे में बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को करीब 19 लाख 71 हजार 562 बार रविवार सुबह तक देखा गया। वहीं अन्य फोटो भी 15 से 18 लाख बार देखे जा चुके हैं। इन फोटोस पर फैंस के लगातार लाइक और कमेंट्स आ रहे हैं।