ग्रीन पीस सूप
सामग्री
- मटर 1 कप
- मक्खन 1 चमच
- प्याज 1 महीन कटा हुआ
- 3 कलिया लह्सून की
- 4 कप पानी
- ½ कप दूध
- काली मिर्च
- 1 चमच चीज
- ½ चमच चीनी
बनाने की विधि
- मक्खन गर्म करके कडाई मे लह्सून डालें ।
- महीन प्याज और मटर भी डाल दे ।
- सारी चीजों को उबाल कर मिक्सी मे पीस ले ।
- 4 कप पानी और ½ कप दूध डालें ।
- इसके बाद नमक काली मिर्च और चीनी भी मिलाए तथा ऊपर से चीज डालकर सर्व करे ।