मिस्टर इंडिया 2 के रीमेक को लेकर कुछ दिन पहले काफी सुर्खियां थी। लेकिन अब अली अब्बास जफर ने मिस्टर इंडिया वाला प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया है। क्योंकि वह किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। इसलिए फिलहाल उन्होंने नई फिल्म शुरू करने का फैसला किया है। जिसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में होगी।
यह फिल्म सुपर हीरो पर आधारित रहेगी। बता दें कि कुछ समय पहले अली अब्बास ने मिस्टर इंडिया पर आधारित फिल्म बनाने बात कही थी। मिस्टर इंडिया के निर्माता बोनी कपूर इस मामले पर चुप रहे, शायद उनकी फिल्म निर्माता से बात हो चुकी थी और वह सहमति प्रदान कर चुके थे, लेकिन मिस्टर इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर को यह बात पसंद नहीं आई उन्होंने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। कहने लगे मुझसे तो किसी ने इस बारे में बात नहीं की है। कैसे कोई मिस्टर इंडिया पर फिल्म शुरू कर सकता है। अनिल कपूर भी खास खुश नहीं नजर आए। ऐसे में अली वाद-विवाद से बचते हुए नई फिल्म बनाने का निर्णय ले चुके हैं। जिसमें कैटरीना कैफ नजर आएगी। अब मिस्टर इंडिया की न ही रीमेक बनेगी और ना कोई सीक्वल होगा।