टेक डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 15 Feb 2020 01:29 PM IST
साल 2016 के जियो के आने के बाद देश की अन्य टेलीकॉम कंपनियां बुरे दौर से गुजर रही हैं। साल 2019 के आखिरी महीने में जियो के साथ एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने भी अपने प्लान महंगे किए। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जल्द-से-जल्द टेलीकॉम कंपनियों को समायोजित सकल राजस्व (AGR) की बकाया राशि 1.47 लाख करोड़ रुपये का भुगतान करना है। इस भुगतान के बाद टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान फिर से महंगे कर सकती हैं। फिलहाल की बात करें तो प्रतिदिन 2 जीबी डाटा वाले प्लान काफी लोकप्रिय हैं। चलिए आज हम आपको वोडाफोन, आइडिया जियो और एयरटेल के रोज 2 जीबी डाटा प्लान के बारे में बताते हैं।