बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने पिता मोहम्मद ताहिर हुसैन खान को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘रिमेंबरिंग माई फादर’। बता दें कि आमिर के पिता ताहिर हुसैन का निधन 2 फरवरी, 2010 को हुआ था। वे फिल्म निर्माता और निर्देशक थे जिन्हें हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए पहचाना जाता है।
आमिर के काम की बात करें तो वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री करीना कपूर नजर आएंगी। हाल ही फिल्म से उनका लुक सामने आया था, जिसमें वे क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले आमिर का एक लुक सामने आया था, जिसमें वे लंबे बाल और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आए थे। पिछली बार आमिर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।