नई दिल्ली। विश्व सुंदरी उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) वैसे तो अपनी बोल्डनस और खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लॉकडाउन के बीच भी उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इन दिनों भी वो अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को पोस्ट कर अपने फैंस को दीवाना बना रही हैं। हाल ही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है।
वीडियों में उर्वशी ‘भूल भुलैया’ ( Bhul Bhulaiya ) मंजूलिका के लुक में नज़र आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके 25 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। इस खुशी को वो क्वारंटाइन में रहकर कुछ इस तरह से मना रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने फैंस को खूब सारा प्यार भी दिया है।
कुछ समय पहले उर्वशी को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आई थी। कि उर्वशी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के कई करोड़ो रुपये लेती हैं। इस बात पर उर्वशी का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। वहीं बता दें कि उर्वशी दुबई की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सॉन्ग आया था। गाने ‘एक डायमंड दा हार’ ( Ek Diamond Da Haar ) को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया।