एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही रिलीज फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में अपनी अदाकारी से प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में रिजेक्ट होने के बाद उनके पास अभिनय के अलावा कोई दूसरा प्लान नहीं था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘शुरुआत में, लोगों के ना कहने से मैं निराश हो जाती थी। मैं सोचती थी कि ‘क्यों नहीं?’ तब मैंने महसूस किया कि अगर कोई इंसान फिल्म बना रहा है और उसमें करोड़ों रुपए लगा रहा है, तो उसे सही फैसला लेना ही होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद मैंने अपने काम पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया। अब जब मैं ‘जवानी जानेमन’ को देखती हैं, तो मुझे लगता है कि यह किरदार बिल्कुल मेरे ही जैसा है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह किरदार मिला और शुक्र है कि लोगों ने इसे पसंद किया।’
अपने काम की तारीफ का जश्न अलाया काम करके ही मनाना चाहती हैं। ‘मैंने काम में अपनी वापसी कर ली है। मुझे इसी तरह का जश्न पसंद है। ‘नॉर्दन लाइट्स फिल्म्स के साथ उन्होंने तीन और फिल्मों का करार कर लिया है। पूजा एंटरटेनमेंट के साथ भी उनकी एक और फिल्म है, हालांकि अलाया इस बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं नए-नए अवसरों को तलाश रही हूं। खूब सराहना मिल रही है। मैं बहुत आभारी हूं। बस, अब आगे सही निर्णय लेने की ही उम्मीद करती हूं।’