लाइफस्टाइल डेस्क,अमर उजाला,नई दिल्ली, Updated Thu, 20 Feb 2020 04:36 PM IST
एक नए अध्ययन का कहना है कि अगर महिलाएं गर्भावस्था में कुछ कॉमन एंटीबायोटिक लेती हैं तो शिशुओं में जन्म दोष का जोखिम बढ़ जाता है। इन एंटीबायोटिक को लेने से पैदा होने वाले शिशुओं में दिल और दिमाग की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और यह बात कही है। पेनिसिलिन के विकल्प के तौर पर ली जाने वाली ये एंटीबायोटिक त्वचा, फेफड़ों और जननांगों के संक्रमण के लिए ली जाती हैं।