लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 03 Mar 2020 02:34 PM IST
पर्यटन की दृष्टि से भारत अनोखा देश है। यहां की संस्कृति, विविधता, परंपराएं, राग-रंग और उत्सवों की वजह से हमारा देश दुनियाभर में जाना जाता है। देश में ऐसे कई शहर हैं, जहां हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। घूमने के शौकीन लोगों की ट्रैवल डायरी में ये जगहें तो जरूर होती हैं। आपने अबतक देश की कौन-सी जगहें घूम ली है? जिन खास जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, क्या वे जगहें आपकी ट्रैवल डायरी में शामिल है?