नई दिल्ली। इन दिनों ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक-दूसरे को KISS करते हुए नजर आ रहे हैं।, ये वीडियो कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।दरअसल, बिग बॉस ने घर वालों को ‘नोटों की बारिश’ नाम का टास्क दे रखा है। इस टास्क में सिद्धार्थ और शहनाज़ पीडीए में लगे हुए हैं। अचानक से शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को किस करने लगती हैं।इस खूबसूरत पल का वीडियो ट्विटर साझा करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा ‘टास्क के टेंशन में भी #SidNaaz का प्यार रहा बरकरार!’
Task ke tanaav mein bhi #SidNaaz ka pyaar raha barkaraar!
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Mnzuc1x0D4— COLORS (@ColorsTV) February 1, 2020
बता दें इससे बिग बॉस का एक और वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। ये वीडियो आज के एपिसोड़ का हिस्सा है। वीडियो मे दिखाया गया है कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में आज सलमान खान (Salman Khan) हिमांशु खुराना (Himashi Khurana) और आमिस रियाज (Asim Riaz) की क्लास लेते दिखने वाले हैं। दरअसल, हिमांशु खुराना (Himashi Khurana) के घर में वापस आने से आसिम रियाज काफी खुश हो गए थे और उन्होंने घुटनों के बल बैठ कर अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन हिमांशी खुराना ने इस पर ज्याद ध्यान नहीं दिया था।इस बात को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने आमिस रियाज (Asim Riaz) की क्लास लगाते हुए कहा है कि तुम उस लड़की के पीछे पड़े हो जो तुम्हें भाव ही नहीं दे रही है।
Task ke tanaav mein bhi #SidNaaz ka pyaar raha barkaraar!
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Mnzuc1x0D4— COLORS (@ColorsTV) February 1, 2020