न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Updated Mon, 10 Feb 2020 02:47 AM IST
ख़बर सुनें
सार
- तरल हाईड्रोजन पर आधारित ईंधन से चलने वाली यह याट पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल
- 17 नॉट्स अधिकतम गति, 14 मेहमानों के लिए व्यवस्था
- 14 दोहरे क्रू केबिन, 04 मेहमाननवाजी कमरे, 02 वीआईपी कमरे
विस्तार
बीते साल ही इस सुपरयॉट की योजना मोनेको यॉट शो में जारी किया गया था। यह अब तक के सबसे महंगे सुपरयॉट में से एक है। हालांकि, गेट्स के सपनों की यह सुपरयॉट 2024 तक बनकर तैयार हो पाएगी। बताया जा रहा है कि यह यॉट एक बार ईंधन भरने के बाद तकरीबन 6500 किमी तक का सफर बिना रुके कर पाएगी।
योग स्टूडियो, मसाज पार्लर और पांच डेक
64 वर्षीय बिल गेट्स द्वारा खरीदे गए इस सुपरयॉट में 5 डेक हैं, जिसमें 14 मेहमानों और 31 क्रू मेंबर सफर कर सकते हैं। लग्जरी सुविधाओं से लैस इस यॉट में एक जिम, योग स्टूडियो, ब्युटी रूम, मसाज पार्लर और कैस्केडिंग स्वीमिंग पूल भी होगा। हालांकि, इस सुपरयॉट में सबसे खास चीज 28 टन के दो सील्ड टैंक हैं। इन दोनों टैंक का तापमान करीब -253 डिग्री सेल्सियस है। इनमें तरल हाइड्रोजन है, ?जिनसे पूरे सुपरयॉट को ताकत मिलती है।
गेट्स को यॉट पर छुट्टियां बिताने का शौक
गेट्स गर्मी की छुट्टियों में सुपरयॉट पर सफर के लिए कई बार पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं। हालांकि, यह पहली बार है कि उन्होंने खुद की कोई सुपरयॉट खरीदने का फैसला किया है। इसके पहले वह अपनी गर्मियों की ट्रिप के लिए किराए पर लिए गए यॉट्स का इस्तेमाल करते रहे हैं।
आउटडोर डाइनिंग की सुविधा
इस सुपरयॉट के पिछले छोर पर दो एंटरटेनमेंट एरिया बनाया गया है। पहले एंटरटेनमेंट एरिया में सनबाथ और दूसरे एरिया में आउटडोर डाइनिंग व्यवस्था है। समुद्र में शाम के दौरान ठंडी हवाओं से बचने के लिए जेल फ्यूल्ड फायर बाउल्स लगाए गए हैं।