टेक डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 30 Jan 2020 09:41 AM IST
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने बाजार में बढती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए 108 और 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन दोनों प्लांस में उपभोक्ताओं को डाटा, कॉलिंग के साथ लंबी वैधता की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इन दोनों प्लांस को केवल केरल, चेन्नई और तमिलनाडु के यूजर्स रिचार्ज करा सकेंगे। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी जल्द दोनों रिचार्ज पैक्स को देश के अन्य सर्किल में उतारेगी। वहीं, बीएसएनएल के दोनों प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लांस को कड़ी टक्कर देंगे। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के दोनों प्लांस के बारे में…