Union Budget 2020: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।उन्होंने 2020-21 में हेल्थ सेक्टर के लिए 69,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में हेल्थ सेक्टर के लिए 69,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम जन आरोग्य योजना से 20 हजार से ज्यादा अस्पताल जुड़े हैं। जिसमें येआयुष्मान भारत के लाभार्थियों का इलाज कराते हैं। इससे जुड़े अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे हर गांव कस्बे तक इसे पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिए हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज अटैच करने का प्रस्ताव किया गया है। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने पर उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज बनेगा।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा। मेडिकल उपकरणों पर जो टैक्स लगता है उससे मिलने वाले पैसे का उपयोग अस्पताल बनाने में किया। टीबी मुक्त भारत लाने के लिए टीबी हारेगा, देश जीतेगा- अभियान चलाया जाएगा । 2025 तक इसे भारत से खत्म करने का लक्ष्य है। टीबी हारेगी – देश जीतेगा योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी जिलों में जन औषधि केंद्र बनाये जाएंगे।