लाइफस्टाइल डेस्क,अमर उजाला,नई दिल्ली, Updated Sat, 01 Feb 2020 11:55 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा है कि सरकार युवाओं को मछली पालन के क्षेत्र से जोड़ना चाहती है। निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई को काबू करने में सफल रही है। शिक्षा में बड़े निवेश की जरूरत है और सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति लाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में डॉक्टरों की कमी है और इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार पीपीपी मोड में जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करेगी। इसके लिए सस्ती दर पर जमीन उपलब्ध करायी जाएगी। आइए जानते हैं सरकार युवाओं को जिस मछली पालन क्षेत्र से जोड़ने की बात कर रही है वो मछली स्वास्थ्य के लिए कितनी लाभकारी है…