कोलंबो। श्रीलंका में नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित होने के संदेह में दो यूरोपीय समेत 14 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इन रोगियों ने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की शिकायत की थी, जिसके बाद इन्हें गहन जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन में अब तक मरने वालों की संख्या छह सौ के पार पहुंच चुकी है। महामारी यहां पर इस कदर फैल रही है कि इसके इलाज को लेकर चीनी सरकार के हाथ पांव फूल गए हैं। यहां पर सबसे अधिक संक्रमण वुहान शहर में फैला हुआ है।
दोनों यूरोपीय नागरिकों को संक्रामक रोग
इन्हें अस्पताल(आईडीएच) में भर्ती कराया गया है,जबकि अन्य रोगियों को सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के गहन निरीक्षण में रखा गया है। इस बीच, एपिडेमियोलॉजी इकाई के मुख्य महामारी विशेषज्ञ सुदत समरवीरा का कहना है कि कोरानावायरस से संक्रमित चीनी यात्रियों को अभी भी आईडीएच में रखा गया है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। समरवीरा ने कहा कि देश के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर एहतियाती उपाय किए गए हैं।