ख़बर सुनें
दुनिया भर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चीन सहित दुनिया भर के कई देशों में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंच गई है। अब ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस का टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 373 लोग संक्रमित हैं।
नदीन डॉरिस ने एक बयान जारी कर बताया कि जैसे ही उन्हें इसके बारे में बताया गया उन्होंने सभी ऐहतियात लेते हुए खुद को अपने घर सभी से अलग कर लिया है। इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उनकी हिदायत मानते हुए मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा।
ब्रिटेन में कोरोनावायरस के कारण अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में अबतक 26,000 लोगों की जांच हुई है जिसमें से 373 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।