कोरोनावायरस का कहर
– फोटो : पीटीआई
चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 425 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में राजस्थान के जयपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी दुनिया में 20 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
मणिपुर में स्वाइन फ्लू के दो मामले आए सामने
मणिपुर में कोरोनावायरस के संदेह में पुणे भेजे गए छह सैंपल में से दो में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। यह जानकारी मणिपुर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक के राजो ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि पुणे भेजे गए छह सैंपलों में से अब तक तीन की रिपोर्ट मिल गई है, हालांकि इनमें में किसी में भी कोरोनावायरस नहीं मिला लेकिन दो में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित में से एक ने हाल ही में चीन का दौरा किया था जबकि दूसरा पीड़ित व्यक्ति पहले वाले के संपर्क में आने से स्वाइन फ्लू से पीड़ित हुआ है। इनका पूरा इलाज होगा इन्हें घर में एकांत में रखा जाएगा, इनके परिजनों को भी दवा दी जाएगी। राजो ने बताया कि कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग के लिए इंफाल एयरपोर्ट समेत राज्य में पांच जगह केंद्र खोले गए हैं। वहीं पड़ोसी राज्य मिजोरम में भी म्यांमार सीमा के रास्ते राज्य में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
एयर इंडिया ने दिल्ली हांगकांग उड़ानों पर आठ फरवरी से रोक लगाई
कोरोनावायरस के गहराते संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने आठ फरवरी से दिल्ली हांगकांग की उड़ानों पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने ट्विटर पर कहा कि सात फरवरी, 2020 को उड़ान संख्या ए1314 के बाद एयर इंडिया की हांगकांग सेवाएं स्थगित हो जाएंगी।
गौरतलब है कि इंडिगो पहले ही भारत-चीन की उड़ानों पर रोक लगा चुका है। एयर इंडिया ने भी दिल्ली शंघाई की उड़ानों को निलंबित कर रखा है और दिल्ली-हांगकांग मार्ग पर उड़ानों की संख्या को कम किया है और अब आठ फरवरी से उसका कोई विमान हांगकांग नहीं जाएगा।
कर्नाटक ने सीमाई जिलों में निगरानी बढ़ाई
पड़ोसी राज्य केरल में कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सीमाई जिलों दक्षिण कन्नड़, कोडागू, चामराजनगर और मैसूर में निगरानी बढ़ा दी है। राज्य सरकार के अनुसार मंगलवार तक ऐसे 63 लोगों की पहचान की गई है जो कोरोना से प्रभावित देशों से वापस आए हैं और इनमें से 58 को उनके घरों में अलग थलग रखा गया है, जबकि चार लोग देश छोड़ कर गए हैं और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरल में बड़े पैमाने पर होटलों की बुकिंग कैंसिल
केरल के कोरोनावायरस के चलते राज्य आपादा घोषित करने के बाद कई पर्यटकों ने अपने होटलों की बुकिंग बड़े पैमाने पर रद्द कर दी है। राज्य के पर्यटन मंत्री कमकमपल्ली सुरेंद्रन ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य में पर्यटन संबंधी कामकाज पर खासा असर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य सचिव ने बैठक कर जायजा लिया
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने मंगलवार को राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में उन्होंने एयर पोर्ट पर निगरानी मजबूत बनाने पर जोर दिया।
सार
- जयपुर में तीन संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- एयर इंडिया ने दिल्ली-हांगकांग उड़ानों पर 8 फरवरी से रोक लगाई
- केरल में बड़े पैमाने पर होटल बुकिंग रद्द, कर्नाटक ने निगरानी बढ़ाई
विस्तार
चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 425 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में राजस्थान के जयपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी दुनिया में 20 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
मणिपुर में स्वाइन फ्लू के दो मामले आए सामने
मणिपुर में कोरोनावायरस के संदेह में पुणे भेजे गए छह सैंपल में से दो में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। यह जानकारी मणिपुर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक के राजो ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि पुणे भेजे गए छह सैंपलों में से अब तक तीन की रिपोर्ट मिल गई है, हालांकि इनमें में किसी में भी कोरोनावायरस नहीं मिला लेकिन दो में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित में से एक ने हाल ही में चीन का दौरा किया था जबकि दूसरा पीड़ित व्यक्ति पहले वाले के संपर्क में आने से स्वाइन फ्लू से पीड़ित हुआ है। इनका पूरा इलाज होगा इन्हें घर में एकांत में रखा जाएगा, इनके परिजनों को भी दवा दी जाएगी। राजो ने बताया कि कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग के लिए इंफाल एयरपोर्ट समेत राज्य में पांच जगह केंद्र खोले गए हैं। वहीं पड़ोसी राज्य मिजोरम में भी म्यांमार सीमा के रास्ते राज्य में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
एयर इंडिया ने दिल्ली हांगकांग उड़ानों पर आठ फरवरी से रोक लगाई
कोरोनावायरस के गहराते संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने आठ फरवरी से दिल्ली हांगकांग की उड़ानों पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने ट्विटर पर कहा कि सात फरवरी, 2020 को उड़ान संख्या ए1314 के बाद एयर इंडिया की हांगकांग सेवाएं स्थगित हो जाएंगी।
गौरतलब है कि इंडिगो पहले ही भारत-चीन की उड़ानों पर रोक लगा चुका है। एयर इंडिया ने भी दिल्ली शंघाई की उड़ानों को निलंबित कर रखा है और दिल्ली-हांगकांग मार्ग पर उड़ानों की संख्या को कम किया है और अब आठ फरवरी से उसका कोई विमान हांगकांग नहीं जाएगा।
कर्नाटक ने सीमाई जिलों में निगरानी बढ़ाई
पड़ोसी राज्य केरल में कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सीमाई जिलों दक्षिण कन्नड़, कोडागू, चामराजनगर और मैसूर में निगरानी बढ़ा दी है। राज्य सरकार के अनुसार मंगलवार तक ऐसे 63 लोगों की पहचान की गई है जो कोरोना से प्रभावित देशों से वापस आए हैं और इनमें से 58 को उनके घरों में अलग थलग रखा गया है, जबकि चार लोग देश छोड़ कर गए हैं और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरल में बड़े पैमाने पर होटलों की बुकिंग कैंसिल
केरल के कोरोनावायरस के चलते राज्य आपादा घोषित करने के बाद कई पर्यटकों ने अपने होटलों की बुकिंग बड़े पैमाने पर रद्द कर दी है। राज्य के पर्यटन मंत्री कमकमपल्ली सुरेंद्रन ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य में पर्यटन संबंधी कामकाज पर खासा असर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य सचिव ने बैठक कर जायजा लिया
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने मंगलवार को राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में उन्होंने एयर पोर्ट पर निगरानी मजबूत बनाने पर जोर दिया।
Related