लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sun, 05 Apr 2020 11:31 AM IST
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को मास्क को लेकर एडवाइजरी जारी किया है। सरकार ने इस एडवायजरी में कहा है कि लोग घर में तैयार मास्क भी पहन सकते हैं। लॉकडाउन के बीच लोग जरूरतों की खरीदारी करने बाहर निकलते हैं। ऐसे में मास्क पहनने से बड़े पैमाने पर लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है। इससे पहले घर में मास्क तैयार करने को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मैनुअल जारी किया जा चुका है। इस बीच चेन्नई में एक खास तरह की मास्क तैयार की गई है।