चीन में 170 से अधिक लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस (Coronavirus) अब वर्चुअल दुनिया में भी आ चुका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल पर कोरोना वायरस के बारे में सर्च करना आपको महंगा पड़ सकता है। एंटीवायरस बनाने वाली और सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काई लैब (Kaspersky Lab) ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं गूगल पर कोरोना वायरस के बारे में सर्च करना क्यों खतरनाक है?
दरअसल जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही मौतों के कारण लोग इंटरनेट पर कोरोना वायरस से बचने के तरीके खोज रहे हैं। इसके अलाव कोरोना वायरस के लक्षण को लेकर भी सर्च किए जा रहे हैं। हैकर्स इसी का फायदा उठाकर लोगों को हैक करने में लगे हुए हैं। सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल पर कोरोना वायरस सर्च करना इसलिए खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि हैकर्स कोरोना से बचने के टिप्स के नाम पर आपके फोन या कंप्यूटर में संदिग्ध फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं। इन फाइलों में वायरस या मैलवेयर छिपे हो सकते हैं।
दरअसल साइबर अपराधी कोरोना वायरस का जमकर फायदा उठा रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया है कि सायबर क्रिमिनल्स ने कोरोना वायरस से बचने का तरीका एक वीडियो के जरिए बताया है। ऐसे में लोग उस वीडियो को तेजी से डाउनलोड और शेयर कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इसी वीडियो में खतरनाक ट्रोजन वायरस हैं। कैस्परस्काय के मालवेयर एनालिस्ट एनटॉन इवानॉव ने ऐसी 10 वीडियो फाइलों की पहचान की है। ये वायरस आपके फोन के डाटा आसानी से चुरा सकते हैं और आपके फोन या कंप्यूटर में मौजूद डाटा में बदलाव भी कर सकते हैं।
कैस्परस्काय ने अलर्ट जारी करने के साथ-साथ इससे बचने के तरीके भी बताए हैं। फर्म ने कहा है कि गूगल पर आप कोरोना वायरस के बारे में सर्च कर सकते हैं लेकिन किसी भी फाइल को आंख मूंदकर डाउनलोड ना करें। किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले लिंक के फाइल एक्सटेंशन पर गौर करें। यदि किसी फाइल या लिंक .exe या .lnk है तो उसे भूलकर भी डाउनलोड ना करें।
बता दें कि हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर गूगल ने भी एसओएस अलर्ट जारी किया है ताकि लोग फर्जी और वायरस वाले लिंक के चक्कर में ना पड़ें। इस फीचर की मदद से कोरोवायरस सर्च करने पर गूगल डब्ल्यूएचओ जैसे आधिकारिक सोर्स की जानकारी दे रहा है। इसके लिए गूगल ने डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है।
चीन में 170 से अधिक लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस (Coronavirus) अब वर्चुअल दुनिया में भी आ चुका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल पर कोरोना वायरस के बारे में सर्च करना आपको महंगा पड़ सकता है। एंटीवायरस बनाने वाली और सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काई लैब (Kaspersky Lab) ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं गूगल पर कोरोना वायरस के बारे में सर्च करना क्यों खतरनाक है?
हैकिंग के शिकार हो सकते हैं आप
hacker – फोटो : Hacker Noon
दरअसल जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही मौतों के कारण लोग इंटरनेट पर कोरोना वायरस से बचने के तरीके खोज रहे हैं। इसके अलाव कोरोना वायरस के लक्षण को लेकर भी सर्च किए जा रहे हैं। हैकर्स इसी का फायदा उठाकर लोगों को हैक करने में लगे हुए हैं। सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल पर कोरोना वायरस सर्च करना इसलिए खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि हैकर्स कोरोना से बचने के टिप्स के नाम पर आपके फोन या कंप्यूटर में संदिग्ध फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं। इन फाइलों में वायरस या मैलवेयर छिपे हो सकते हैं।
बचने के तरीके के वीडियो किए जारी
hacker
दरअसल साइबर अपराधी कोरोना वायरस का जमकर फायदा उठा रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया है कि सायबर क्रिमिनल्स ने कोरोना वायरस से बचने का तरीका एक वीडियो के जरिए बताया है। ऐसे में लोग उस वीडियो को तेजी से डाउनलोड और शेयर कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इसी वीडियो में खतरनाक ट्रोजन वायरस हैं। कैस्परस्काय के मालवेयर एनालिस्ट एनटॉन इवानॉव ने ऐसी 10 वीडियो फाइलों की पहचान की है। ये वायरस आपके फोन के डाटा आसानी से चुरा सकते हैं और आपके फोन या कंप्यूटर में मौजूद डाटा में बदलाव भी कर सकते हैं।
कैसे करें वायरस वाले फाइल की पहचान
Virus – फोटो : सांकेतिक
कैस्परस्काय ने अलर्ट जारी करने के साथ-साथ इससे बचने के तरीके भी बताए हैं। फर्म ने कहा है कि गूगल पर आप कोरोना वायरस के बारे में सर्च कर सकते हैं लेकिन किसी भी फाइल को आंख मूंदकर डाउनलोड ना करें। किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले लिंक के फाइल एक्सटेंशन पर गौर करें। यदि किसी फाइल या लिंक .exe या .lnk है तो उसे भूलकर भी डाउनलोड ना करें।
गूगल ने भी जारी किया अलर्ट
गूगल सर्च – फोटो : Social media
बता दें कि हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर गूगल ने भी एसओएस अलर्ट जारी किया है ताकि लोग फर्जी और वायरस वाले लिंक के चक्कर में ना पड़ें। इस फीचर की मदद से कोरोवायरस सर्च करने पर गूगल डब्ल्यूएचओ जैसे आधिकारिक सोर्स की जानकारी दे रहा है। इसके लिए गूगल ने डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है।