नई दिल्ली | बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) जितने जिंदादिल इंसान हैं उतने ही वो अपने परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव भी हैं। अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) से भी धर्मेंद्र कितना प्यार करते हैं इससे हर कोई वाकिफ है। हाल ही में हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र उनको लेकर हमेशा से कितने प्रोटेक्टिव रहे हैं।
डायरेक्टर को जब धर्मेंद्र ने हेमा की वजह से मारा था थप्पड़
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो में ऐसी कई बाते बताई जो शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी वजह से धर्मेंद्र ने एक डायरेक्टर को पूरी यूनिट के सामने थप्पड़ मार दिया था। दरअसल हेमा उस दौरान सुभाष घई की फिल्म क्रोधी में काम कर रही थीं जिसमें उनके अपोजिट धर्मेंद्र थे। इस फिल्म के लिए सुभाष घई चाहते थे कि हेमा एक सीन के लिए बिकिनी पहनें। लेकिन हेमा ने मना कर दिया था, बावजूद इसके सुभाष घई बार-बार उनपर इस बात का जोर देते रहे। जिसके चलते हेमा ने स्विमिंग पूल के एक सीन में बिकिनी पहन ली। ये बात जब धर्मेंद्र को पता चली तो वो आग बबूला हो गए और उन्होंने शूटिंग के बीच में ही सबके सामने सुभाष घई को जोरदार तमाचा मार दिया। धर्मेंद्र इतने गुस्से में थे कि उन्होंने लगातार कई थप्पड़ मारे। बाद में सेट के लोगों ने उन्हें शांत कराया।
बेटियों के जन्म के वक्त बुक करा लिया था अस्पताल
इसके अलावा हेमा (Hema Malini) ने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया कि दोनों बेटियों के जन्म के दौरान धर्मेंद्र ने पूरा अस्पताल बुक करा लिया था। इसके पीछे का कारण धर्मेंद्र की हेमा को लेकर चिंता थी। वो नहीं चाहते थे कि कोई भी हेमा को परेशान करे। बता दें कि हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी बुक अम्मा मिया के बारे में बात भी की।