नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘बागी 3’ का ट्रेलर (Baaghi 3 Trailer) रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 41 सेकेंड के इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी आसानी से समझी जा सकती है। ‘बागी 3’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों से मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं। कुछ लोगों को स्टोरीलाइन नहीं पसंद आ रही है तो कुछ लोग टाइगर श्रॉफ का ऐक्शन हीरो अवतार काफी पसंद कर रहे हैं। इन सब की बीच दिशा पटानी का भी रिएक्शन सामने आया है।
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘बागी 3’ का ट्रेलर देखने के बाद दिशा पटानी (Disha Patani) ने ट्रेलर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। दिशा ने कैप्सन में लिखा- मुझे गर्व है तुमपे
बता दें Baaghi 3 सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी बागी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दो फिल्में आ चुकी है। वहीं इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी नजर आने वाले हैं। वे फिल्म में उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी दमदार एक्शन करने नजर आने वाली है। ‘बागी 3’ (Baaghi 3) को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।