अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय परिसर में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। स्थानीय पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना हॉस्टन से लगभग 480 किलोमीटर दूर स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में दोपहर से पहले हुई।
2 killed, 1 injured in Texas university shooting
Read @ANI story | https://t.co/TV3e0sE5uT pic.twitter.com/vWnpKNgJfK
— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2020
इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया और घटना स्थल के आसपास के इलाके को बंद कर दिया गया है। टेक्सास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में लगभ 12,000 छात्र पढ़ते हैं।