लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 07 Apr 2020 07:02 PM IST
भगवान रामचंद्र के परम भक्त श्री हनुमान जी की जयंती पूरे देश में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। हनुमान जी को पूरे भारत में कई नामों से जाना जाता है। कोई इन्हें बजरंगबली कहता है तो कोई इन्हें पवन पुत्र। वहीं अंजनी पुत्र के नाम से भी हनुमान जी को पुकारा जाता है। हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को श्री हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 8 अप्रैल को यानी कल है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर को फूल-मालों से सजाकर विशेष पुजा-अर्चना की जाती है। वहीं कई लोग बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखते हैं। इस जयंती के अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए आकर्षक वॉलपेपर लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप भी शुभकामनाएं दे सकते हैं।