Happy Propose Day 2020 Wishes, Messages, Images, Whatsapp status: आज प्रपोज डे है यानी अपने साथी से प्यार, इश्क और मोहब्बत के इजहार का दिन। 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन्स वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे होता है। प्यार के इस मौसम में दिल की बात कहने के लिए शेर-ओ-शायरी कम शब्दों में गहरी बात कहने का सबसे आसान तरीका हैं। महान शायर मिर्जा गालिब के ये 7 शेर आपके काम आ सकते हैं। आज मौका है और दस्तूर भी है। आज अगर आप अपने दिल का हाल सही अल्फाज के साथ अपने प्यार तक पहुंचा देते हैं, तो ये पूरा हफ्ता आपका है। आज 8 फरवरी को प्रपोज डे के बाद कल 9 फरवरी को Chocolate Day, 10 फरवरी को Teddy Day, 11 फरवरी को Promise Day, 12 फरवरी को Hug day, 13 फरवरी को Kiss Day और फिर 14 फरवरी Valentine Day को पूरी शिद्दत के साथ मनाना चाहते हैं तो आज इन शेरों और तस्वीरों की मदद ले सकते हैं।
इश्क ने ‘गालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के

इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने
आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक


अर्ज-ए-नियाज-ए-इश्क के काबिल नहीं रहा
जिस दिल पे नाज था मुझे वो दिल नहीं रहा






आता है दाग-ए-हसरत-ए-दिल का शुमार याद
मुझ से मेरे गुनह का हिसाब ऐ खुदा न मांग
इश्क से तबीअत ने जीस्त का मजा पाया
दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया