Happy Teddy Day 2020 : मुहब्बत को प्यारा-सा टेडी देकर जताने का दिन आ गया है। ऐसे में आपने अपने पार्टनर के लिए टेडी खरीद लिया होगा और अगर नहीं भी खरीदा है, तो आप इन टेडी डे के खूबसूरत मैसेज से विश कर सकते हैं। बहुत से
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा
Happy Teddy Day
काश मेरी जिन्दगी में भी
वो खूबसूरत पल आ जाए
मेरा टेडी मिलते ही
किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए
Happy Teddy Day
एक टेडी के बिना एक बेडरूम
मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है
Happy Teddy Day
संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया
भेज रहा हूं टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में
Happy Teddy Day
आजकल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताएं उन्हें कि,
हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं
Happy Teddy Day
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
Happy Teddy Day
दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
Happy Teddy Day