टेक डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 18 Feb 2020 04:43 PM IST
अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। एचडीएफसी बैंक 29 फरवरी 2020 से पुराने वर्जन वाले मोबाइल एप बंद कर देगा और इसके बाद से ही ग्राहक पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। बैंक ने इसके लिए अपने ग्राहकों को मैसेज के रूप में अलर्ट भेजना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, ग्राहकों के लिए बैंक का लेटेस्ट वर्जन वाला मोबाइल एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इससे पहले मोबाइल एप में कई तकनीकी खराबी आई थी, जिससे यूजर्स को पैसे भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।