ख़बर सुनें
इसे भी पढ़ें : Nokia Power Earbuds ने मार्केट में दी दस्तक, मिलेगा 5 घंटे का बैटरी बैकअप
Huawei MateBook D 14 और D 15 की कीमत
कंपनी ने मेटबुक डी 14 की 649 पाउंड (करीब 60,200 रुपये) और डी 15 की 599 पाउंड (करीब 55,600 रुपये) कीमत रखी है। वहीं, ग्राहक इन दोनों लैपटॉप को 13 फरवरी से 20 फरवरी के बीच प्री-बुक कर सकेंगे। लेकिन इन दोनों लैपटॉप की बिक्री कब से शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
Huawei MateBook D 14 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 12 एनएम एएमडी रेजन 3500यू प्रोसेसर और आठ जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस लैपटॉप में शार्क फिन डुअल कूलिंग फैन मिलेंगे। वहीं, यह लैपटॉप विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Huawei MateBook D 15 की स्पेसिफिकेशन
हुवावे ने इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 12 एनएम एएमडी रेजन 5 3500यू चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस लैपटॉप में 42 Wh की बैटरी मिलेगी।