लाइफस्टाइल डेस्क,अमर उजाला,नई दिल्ली, Updated Thu, 20 Feb 2020 03:00 PM IST
वुहान कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया के 26 देश इस खतरनाक विषाणु की चपेट में हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा 2,126 पहुंच गया है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 75,600 है। सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं। संक्रमित लोगों की संख्या भी चीन में ही सबसे अधिक है। चीन के बाहर इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या दस हो गई है। गुरुवार को चीन के हुबई प्रांत में वायरस की चपेट में आने वाले 349 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच पूर्वी एशिया के एकमात्र देश इंडोनेशिया में यह खतरनाक और प्राणघातक वायरस एंट्री नहीं कर पाया है। इंडोनेशिया ने कोरोना फ्री होने का दावा किया है।