बीबीसी हिंदी, Updated Sat, 18 Apr 2020 06:16 PM IST
गर्मी में एसी यानी एयर कंडीशनर की जरूरत महसूस होना लाजमी है। लेकिन सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई मैसेज ऐसे दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं कि एसी से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इन मैसेज से लोगों के मन में एसी को लेकर आशंका है। लेकिन क्या सच में ऐसा है? इस मामले में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि एसी चलाने से इतना मसला नहीं है, जितना क्रॉस वेंटिलेशन से है।
घर और कार का एसी
डॉ गुलेरिया के मुताबिक, अगर आपके घर में विंडो एसी लगा है, तो आपके कमरे की हवा आपके ही कमरे में रहेगी, बाहर या दूसरे कमरों में नहीं जाएगी। इसलिए घर में विंडो एसी या गाड़ी में लगा एसी चलाने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन ध्यान रखने की जरूरत है कि कमरे में लगे विंडो एसी का एग्जॉस्ट अच्छी तरह से बाहर हो, जिससे वो किसी ऐसे एरिया में ना जा रहा हो जहां लोग इकट्ठे हों।