नई दिल्ली: अरमान जैन (Armaan Jain) बीते दिन अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) के साथ सात फेरे ले लिए । इनकी शादी में पूरी बॉलीवुड ही उतर आया था।वहीं अरमान की दोनों बहने करीना कपूर और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भाई की शादी में अपने डांस से समा बांध दिया था। इनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भाई की बारात में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर ने करण जौहर के साथ ‘बोले चूड़ियां’ गाने पर खूब डांस किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अपनी भाई की शादी में दोनों बहने धमाल मचा रही है। वहीं लुक की बात करें तो करीना कपूर सिल्वर लहंगे में दिखाई दे रही हैं तो वहीं करिश्मा कपूर भी व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं।
वहीं तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) भी अपने मामा की शादी में नाचते नजर आए। तैमूर अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के कंधे पर बैठ धिरक रहे थे।