नई दिल्ली: जैसा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनता से आहवान किया था कि रविवार शाम पांच बजे कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के सम्मान में ताली और थाली बजाएं। हुआ भी कुछ ऐसा ही। उम्मीद से कही ज्यादा लोगों ने इसका समर्थन किया। देश में हर जगह लोग पांच बजने से पहले ही घरों से ताली और थाली बजाने लगे। फिल्म इंडस्ट्री ने भी इसमें जोर-शोर से हिस्सा लिया। ऐसे में सभी एक्टर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने ताली-थाली बजाओ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कार्तिक का अनोखा ही अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- ‘ताली बजाओ, थाली बजाओ। यह अलौकिक है। यह जादू है। सब एक साथ आए हैं। हम सभी सेल्फलेस हीरोज को सैल्यूट करते हैं। नरेंद्र मोदी सर शुक्रिया, सभी देशवासियों को एक साथ लाने के लिए।’
आपको बता दें कि सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश शाम पांच बजे से पहले ही अपने घर की छतों और बालकनियों में पहुंच गया और दस से पंद्रह मिनट के लिए थाली और ताली से अपना समर्थन दिया।