सारा अली खान को अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जानी जाती है। किसी भी सिम्पल लुक को स्टाइलिश कैसे बनाना है, यह सारा को देखकर सीखा जा सकता है। हाल ही में सारा ‘लव आजकल 2’ के प्रोमोशन में बिजी नजर आ रही हैं। कार्तिक आर्यन के साथ उन्हें कई इवेंट में एक साथ देखा जा रहा है।

सारा प्रोमोशन के सिलसिले में जयपुर पहुंची, तो इस शहर की वाइब्स को मैच करने के लिए सारा अली खान ने जयपुरी आउटफिट को कैरी कर लिया।
सारा ने ट्रेडिशनल लुक को चुना था, जिसमें मॉर्डन फैशन की झलक भी दिखाई दे रही थी। उन्होंने मल्टीकलर लाइनिंग लहंगा पहना था, जिसकी रेड चोली पर लहंगे के कलर्स से मैच करता जयपुरी प्रिंट था।

इस लहंगा चोली के साथ ऊपर से पहनी गई रेड फुल लेंथ प्रिंटिड जैकेट पूरे लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी। इस जैकेट की बॉर्डर ब्लू कलर की थी जो लहंगे की बार्डर से परफेक्टली मैच कर रही थी।