नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को आज कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। फिल्म इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करना कोई छोटी बात नहीं है। मलाइका जो कभी खुद ऑडिशन दिया करती थीं, आज वो कई रियलिटी शो को जज करती हैं। लेकिन ये सब बिल्कुल भी आसान नहीं था। मलाइका ने इस बात का खुलासा किया है कि जब वो नई थीं तो उन्होंने कई रिजेक्शन का सामना किया है।
मलाइका ने बताया कि- ‘मुझे याद है कि मैंने कई ऑडिशन दिए हैं, उस वक्त मेरी मां मेरे साथ जाती थीं। मैंने शुरुआत में कई रिजेक्शन का सामना किया है। लेकिन मैं निराश नहीं हुई, मैंने कभी हार नहीं मानी और लगातार कोशिश की। मैं उस वक्त केवल 17 साल की थी, जब मैंने अपनी मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और आज मैं शो पर जज के पद पर हूं।’ मलाइका ने कहा कि ‘ये आसान नहीं था। मैं जब 15-16 साल की थी, तब मुझे पता नहीं था कि मुझे करना क्या है और आज कल के बच्चे जो ऑडिशन में आते हैं वे कितने स्पष्ट हैं कि उन्हें करना क्या है।’
आपको बता दें कि मलाइका इस वक्त सुपरमॉडल ऑफ द ईयर को जज कर रही हैं। इसके अलावा मलाइका टेरेंस और गीता कपूर के साथ एक रियलिटी डांस शो में जज की भूमिका में नजर आएंगी। बता दें कि मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्सर दोनों की शादी की खबरें आती रहती हैं। हालांकि दोनों कह चुके हैं कि जब भी दोनों शादी करेंगे तो किसी से छुपाएंगे नहीं।