लंदन के स्ट्रीथम में एक शख्स ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है कि स्ट्रीथम में सुरक्षा अधिकारियों ने एक शख्स को मार गिराया है। घटना को लेकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा था कि स्ट्रीथम में एक आदमी को हथियारबंद अधिकारियों ने गोली मार दी।
पुलिस ने कहा था कि ऐसा माना जा रहा है कि उस शख्स ने कई लोगों को चाकू भी मारी है। हालांकि पुलिस अभी भी घटना की जांच में जुटी हुई है कि इसमें कितने लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने ये तो कह दिया है कि हमला करने वाले शख्स को मार गिराया गया है लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं।
#UPDATE London’s Metropolitan Police: We can confirm that the man shot by police today in Streatham High Road has been pronounced dead. https://t.co/YMTsg7R8ez
— ANI (@ANI) February 2, 2020
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले पिछले साल लंदन के एक पुल पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है और कहा है कि ब्रिटेन में जन्मा हमलावर उसका लड़ाका था। हमलावर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अपने पुरखों के क्षेत्र में एक मदरसे की आड़ में आतंकी प्रशिक्षण शिविर स्थापित करना चाहता था।
London’s Metropolitan Police: A man has been shot by armed officers in Streatham. At this stage it is believed a number of people have been stabbed. The circumstances are being assessed; the incident has been declared as terrorist-related.
— ANI (@ANI) February 2, 2020