ख़बर सुनें
अपने इन दोनों प्रोसेसर (चिपसेट) को लेकर कंपनी का कहना है कि इन्हें खासतौर पर कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है। इन प्रोसेसर को लेकर कंपनी का मकसद कम कीमत वाले गेमिंग फोन में प्रीमियम फीचर देना है। इन प्रोसेसर में मीडियाटेक का हाइपरइंजन गेमिंग फीचर है।
इसके अलावा इन चिपसेट में मल्टी कैमरे और इंटिग्रेटेड वॉयस ऑन वेकअप (VoW) का भी सपोर्ट है। इनमें से Helio G80 एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें दो ARM Cortex A75 हैं जिनकी स्पीड 2.0GHz है। इसमें दूसरा कॉर्टेक्स A55 है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है।
ये भी पढ़ेंः इन पांच तरीकों से हैकर्स को मिलती है आपके बैंक अकाउंट की चाबी, ना करें ये गलती
इसके अलावा इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MC2 GPU है जो कि अधिकतम 2520×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर 8 जीबी तक रैम और 48 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा और 16+16 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सपोर्ट करता है।
इसमें आर्टिफिशियल (एआई) फेस आईडी और डुअल कैमरा बोकेह मोड भी मिलेगा। इसके अलावा कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें LTE मोडेम 2xCA, 1×1 वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, BeiDuo और गैलेलियो का सपोर्ट है। इसमें डुअल 4G VoLTE का भी सपोर्ट है।