टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 21 Apr 2020 06:39 PM IST
ख़बर सुनें
इसकी लॉन्चिंग पर डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने कहा विगत समय के साथ ट्विटर सरकार और नागरिकों के लिये एक अनिवार्य सेवा के रूप में साबित हुआ है, जहां संवाद किया जा सकता है और सूचना का आदान-प्रदान हो सकता है, खासकर जरूरत के समय में। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ #IndiaFightsCorona को देखते हुए हम ट्विटर के काम से काफी प्रभावित हैं।
Launched @CovidIndiaSeva to respond to citizens’ queries in real time ❗️
Experts will share authoritative public health information reg #COVIDー19 swiftly at scale, helping to build a direct channel for communication with citizens.
Post your queries!#CovidIndiaSeva @PMOIndia pic.twitter.com/9dPKh9Qklc— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 21, 2020
@CovidIndiaSeva हैंडल से रियल-टाइम में सरकारी स्रोत से लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी मिलेगी। इस हैंडल को टैग करते हुए आप कोरोना के बारे में मदद भी मांग सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपकी तबियत खराब है और आपको कोरोना का संदेह है तो ट्वीट करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस हैंडल को टैग करते हुए यूजर्स कोरोना हेल्पलाइन से लेकर टेस्टिंग सेंटर्स और अस्पताल के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सरकार के साथ इस साझेदारी पर अपने ट्विटर के भारत और दक्षिण एशिया की पब्लिक पॉलिसी की डायरेक्टर महिमा कौल ने कहा कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट से उबरने के लिये हमें सरकार और अपने उद्योग के बीच एक भागीदारीपूर्ण दृष्टिकोण चाहिए। हमारा कार्य इससे पहले कभी इतना महत्वपूर्ण नहीं हुआ और इससे पहले हमारी सेवा की इतनी मांग भी नहीं रही। देश के सभी भागों के लोग विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी लेने के लिये ट्विटर अपना रहे हैं।