– मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) न्यूजीलैंड ( New Zealand ) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत के हीरो रहे थे
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में वैसे तो विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) का हाथ था, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) के योगदान भी भूला नहीं जा सकता। मैच के आखिरी ओवर में शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की वो वाकई काबिल ए तारीफ थी। शमी की बदौलत ही आखिरी ओवर में टीम इंडिया मैच को टाई करा सकी, जिसके बाद सुपर ओवर हुआ और भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया।
सुपर ओवर में टीम इंडिया को जिताने पर रोहित बोले, कुछ समझ में नहीं आ रहा था
विदेश में शमी को याद आई अपनी बेटी
इस खास जीत को शमी ने अपनी बेटी आइरा शमी को समर्पित किया है। मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ”बहुत प्यारी लग रही हो बेटा, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। ईश्वर आपका भला करे। प्यारी बेटी जल्द मिलते हैं।’
आइरा ने बसंत पंचमी के मौके पर पहनी पीली रंग की साड़ी
आपको बता दें कि शमी ने बेटी आइरा की जो फोटो शेयर की है, उसमें आइरा ने साड़ी पहनी है।बसंत पंचमी के मौके पर उन्होंने पीली रंग की साड़ी पहनी थी। मोहम्मद शमी पहले भी अपनी बेटी की फोटो पोस्ट कर चुके हैं। जब भी वो विदेश दौरे पर रहते हैं तो सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो पोस्ट करते हैं।