नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की चर्चा ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। नेहा और आदित्य आजकल टीवी शो इंडियन आइडल में दिखाई दे रहे हैं। जब से नेहा और आदित्य की खबरों को फैंस ने सुना है वो उनकी शादी की हर खबर को पढ़ने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
दोनों ही के फैंस केि लिए एक नई खबर सामने आई है। दरअसल गोवा में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने एक गाने का शूट किया है। इस दौरान नेहा के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें नेहा संग आदित्य भी दिखाई दे रहे हैं। टोनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- मेरे नए गाने की शूटिंग गोवा के बीच में हुई है। गाने का नाम ‘गोवा बीच’ (Goa Beach) है। ये गाना 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। मैंने और मेरी सुपरस्टार बहन नेहा कक्कड़ ने इसे गाया है।
बता दें कि नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर कई गाने गाएं है। जो काफी ट्रेंडिग भी रहे हैं। टिकटॉक ऐप पर भी इन दोनों के गानों को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन फोटो में नेहा,टोनी संग आदित्य भी दिखाई दे रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या इस सॉन्ग वीडियो में नेहा और आदित्य साथ में दिखाई देंगे या नहीं।