अभिनेत्री निकिता दत्ता ( Nikita Dutta ) पिछली बार बॉलीवुड फिल्म ‘कबीर सिंह’ ( Kabir Singh ) में नजर आई थीं। अब वे अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) के साथ फिल्म ‘बिग बुल’ में सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगी। हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘बिग बुल’ जैसी बड़ी फिल्म में जूनियर बच्चन के साथ काम करना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं बहुत भाग्यशाली थी कि मुझे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सभी पसंद करते थे। अभिषेक के साथ काम करना मेरे लिए नया अनुभव होगा। मैं इस फिल्म में प्रमुख रोल में नजर आउंगी। मैं ऐसे अनुभव के लिए और काम करना चाहती हूं।’
निकिता ने कहा, ‘मैंने मिस इंडिया से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और ये कमेंट सुना था कि मिस इंडिया एक्टिंग नहीं कर सकती, मॉडल्स के लिए एक्टिंग करना आसान नहीं है। एक्टर बनने के बाद मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी टीवी से फिल्मों स्विच करना। अब उस कमेंट करने वाले का यही जवाब है।
अब ये कभी खत्म होगा सिर्फ जारी रहेगा।’ गौरतलब है कि निकिता ने फिल्म ‘हम दीवाना दिल से’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद निकिता ने टीवी शो ‘ड्रीम गर्ल एक लड़की दीवानी सी’,’एक दूजे के वास्ते’, ‘हासिल’ और ‘लाल इश्क’ में काम किया।