PSL में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। मोइन खान के बेटे आजम खान मैच जिताऊ पारी के दौरान उल्टे बल्ले से रन लेते दिखे।
लाहौर : पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) चल रहा है। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) रविवार को ऐसी हरकत की कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। इसका कारण रहा, उनका अनोखे अंदाज में रन लेना। क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान उल्टे बल्ले से रन लेते दिखे। उनक यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। ट्विटर पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। कुछ प्रशंसकों ने तो इसे क्रिकेट का नया रूप करार दिया।
ईशांत को गेंदबाजी की टिप्स देने वाले गिलेस्पी ने की तारीफ, मौजूदा कोचिंग स्टाफ को दिया श्रेय
इस वजह से हो रही है चर्चा
आजम खान ने इस मैच में 46 रनों की मैच विजयी पारी खेली और इस मैन ऑफ द मैच भी रहे। इस दौरान जब वह रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तब उनके बल्ले का मुंह उल्टा था यानी उन्होंने अपने हाथ में बल्ले को ऊपर से पकड़ रखा था और बॉटम उनके हाथों में था। क्रिकेट में शायद ही किसी बल्लेबाज को ऐसा करते देखा गया हो। इस कारण उनका यह वीडियो वायरल हो गया है।
If you hold the bat upside down, you get to the crease early
The Legend Azam Khan#PSLV2020 pic.twitter.com/JiXsIHIeOk— Faizan Rasul (@FaizanRasul11) February 23, 2020
विराट कोहली ने हासिल की एक और उपलब्धि, सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
वजन के कारण बनते हैं निशाना
आजम खान का शरीर काफी भारी है। इस कारण उनके वजन को लेकर निशाना बनाया जाता है। इसके अलावा वह पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे हैं, इस कारण भी वह आलोचको के निशाने पर होते हैं। अपनी इस पारी से उन्होंने आलोचकों को भी जवाब देने की कोशिश की है।