-Online Satta 2020: देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते सभी कामकाज पूरी से ठप पड़े हो, लेकिन कुछ शातिर लोग इस लॉकडाउन ( Satta in Lockdown ) का फायदा उठाकर गैर कानूनी काम में लिप्त है।
-देश के कई राज्यों में अवैध लॉटरी, सट्टा का कारोबार ( satta matka 2020 ) किया जा रहा है।
-हाल ही में छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को सट्टे का कारोबार चलाते गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली।
Online Satta 2020: देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते सभी कामकाज पूरी से ठप पड़े हो, लेकिन कुछ शातिर लोग इस लॉकडाउन ( Satta in Lockdown ) का फायदा उठाकर गैर कानूनी काम में लिप्त है। देश के कई राज्यों में अवैध लॉटरी, सट्टा का कारोबार ( Satta Matka 2020 ) किया जा रहा है। पिछले सप्ताह के दौरान कई राज्यों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को सट्टा ( Satta King 2020 ) लगाते हुए पकड़ा है। लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा गैर कानूनी करने वाले लोगों को पुलिस की भी खौफ नहीं है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को सट्टे का कारोबार चलाते गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 26 अप्रैल की रात 9 बजे बालोद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम निपानी खार में खेत में जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक लगभग 25 लोग जुआ खेल रहे थे, जिसमें से 10 लोगों को पकडऩे में सफलता मिली। 15 लोग फरार हो गए। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 9 बाइक, दो कार एवं 4920 रुपए बरमद किए। पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत सभी को जेल भेज दिया है।