ख़बर सुनें
सार
- Pebble Edge में लगा है मोबाइल होल्डर
- स्पीकर में कॉलिंग के साथ मिलेगा एफएम रेडियो
- 1200एमएएच की है बैटरी
विस्तार
पेबल के इस स्पीकर की खासियतों की बात करें तो इसमें 10W का स्टीरियो एचडी स्पीकर है। यह स्पीकर डुअल ड्राइवर लैस है। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि हाई वॉल्यूम पर भी स्पीकर की आवाज खराब नहीं होगी। इस स्पीकर में एफएम रेडियो भी दिया गया है। एफएम रेडियो के लिए इसमें इनबिल्ट एंटीना भी है।
Pebble Edge के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉलिंग की सुविधा के अलावा मेमोरी कार्ड, USB और ऑक्स केबल का बी सपोर्ट है। शानदार कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है जिसकी रेंज 10 मीटर है।
इस स्पीकर में 1200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने 5-6 घंटे तक के लगातार बैकअप का दावा किया है। इस स्पीकर के ऊपर एक मोबाइल फोन होल्डर भी है जिसमें आप अपने फोन को रख सकते हैं। इस स्पीकर को वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP67 की रेटिंग मिली है।