- पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की गिरावट
- डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती
- ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में मामूली गिरावट

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज की गिरावट बीते कुछ दिनों के मुकाबले काफी बड़ी है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। जबकि डीजल के दाम में 24 पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम एक बार फिर से 55 डॉलर से नीचे आ गए हैं। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इंटरनेशनल मार्केट और स्थानीय बाजारों में तेल दाम में गिरावट रह सकती है, जिसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमत में देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपके शहर में दाम कितने हो गए हैं…
यह भी पढ़ेंः- देश में चीनी का उत्पादन अब तक 22 फीसदी कम, यह है सबसे बड़ा कारण
पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 72.68, 75.36 और 78.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 75.51 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों के अनुसार बीते कुछ दिनों से पेट्रोल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही थी।
यह भी पढ़ेंः- वित्त वर्ष की आखिरी RBI MPC की मुख्य बातों को इन प्वाइंट्स से समझिये
डीजल के दाम 24 से 26 पैसे तक की गिरावट
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में आज 24 पैसे प्रति लीटर से लेकर 26 पैसे प्रति तक की गिरावट देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर दाम 65.68 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता और मुंबई में डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 68.04 और 68.84 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर कम होने के बाद दाम 69.37 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।