ख़बर सुनें
इन प्रोसेसर की लॉन्चिंग के साथ ही रियलमी इंडिया ने घोषणा की है कि रियलमी सी3 (Realme C3) को मीडियाटेक हीलियो जी70 (Helio G70) के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में रियलमी सी3, हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इसकी पुष्टि की है।
माधव सेठ ने अपने एक बयान में कहा, ‘हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रियलमी सी3 भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक का हीलियो जी70 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा हम जल्द ही सबसे पहले मीडियाटेक हीलियो जी0 के साथ भी पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं।’
ये भी पढ़ेंः MediaTek ने लॉन्च किए दो गेमिंग चिपसेट, सस्ते स्मार्टफोन में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
अपने इन दोनों प्रोसेसर (चिपसेट) को लेकर कंपनी का कहना है कि इन्हें खासतौर पर कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है। इन प्रोसेसर को लेकर कंपनी का मकसद कम कीमत वाले गेमिंग फोन में प्रीमियम फीचर देना है। इन प्रोसेसर में मीडियाटेक का हाइपरइंजन गेमिंग फीचर है।
इसके अलावा इन चिपसेट में मल्टी कैमरे और इंटिग्रेटेड वॉयस ऑन वेकअप (VoW) का भी सपोर्ट है। इनमें से Helio G80 एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें दो ARM Cortex A75 हैं जिनकी स्पीड 2.0GHz है। इसमें दूसरा कॉर्टेक्स A55 है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है।