अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का गुरुवार को निधन हो गया। बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते उन्हें श्रद्धाजंलि दी। अभिनेता संजय दत्त ने भी ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक लंबो पोस्ट लिखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 80 के दशक में संजय दत्त को ऋषि को लेकर गलतफहमी हो गई थी। संजय उनके घर लड़ने जा पहुंचे थे। उस समय संजय को नीतू ने समझा बुझाकर वापस भेजा था। हालांकि, बाद में दोनों के रिश्ते सुधर गए थे।
Click Here For Songs Lyrics In Hindi And English
तुम इसे अपना जैसा बना देना
रणबीर कपूर को संजय दत्त ने उनके जन्मदिन पर हार्ले डेविडसन दी तो ऋषि ने उन्हें डांटा। कहा, ‘तुम इसे अपना जैसा बना देना।’ उनके निधन के बाद संजय दत्त ने लिखा, ‘डियर चिंटू सर, आप बुरे वक्त में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। आज मैंने ऐसे भाई को खो दिया, जिसने मुझे जीना सिखाया। मैंने आपके साथ कई फिल्मों में काम किया। आपने इस दौरान हमशा मुझे गाइड किया। आप लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे, लेकिन आपने कभी भी मुझे इसका अहसास नहीं होने दिया कि आप कितने मुश्किल में है।’
डिनर पर हुई थी पिछली मुलाकात
संजय ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क में भी बातचीत के समय आप उमंग से भरे थे। मेरी पिछली मुलकात आपसे आपके घर पर डिनर हुई थी। उस समय भी आप मेरा ध्यान रख रहे थे। आज मेरे लिए बहुत बड़े दुख का दिन है, क्योंकि मैंने परिवार का एक सदस्य, भाई और एक ऐसे इंसान को खो दिया, जिसने मुझे जिंदगी को जीना सिखाया। मैं आपको बहुत मिस करूंगा चिंटू सर। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। आई लव यू चिंटू सर।’