पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी की दुनिया दीवानी हैं, लेकिन वे ठहरे दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के दीवाने। 30 अप्रेल को ऋषि कपूर का निधन हो गया। वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। ऐसे में एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया कि कैसे वे अपने फेवरेट स्टार से मिले।
Click Here For Songs Lyrics In Hindi And English
ऋषि को लेकर बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा,’दुभाग्यवश मैं उनके साथ कभी काम नहीं कर पाया, लेकिन मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। मुझे याद है कि जब वे नीतू सिंह के साथ फिल्म ‘दो दुनी चार’ का प्रमोशन कर रहे थे वे हमारे सीरियल के सेट्स पर आए थे। मैं उस एपिसोड का हिस्सा नहीं था, लेकिन उनसे मिलने के लिए मैं सेट आया और उनसे थोड़ी बात की थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मेरे सामने ऋषि सर, क्योंकि उनसे किसी किसी सपने के सच होने जैसा था। क्योंकि मैंने कभी सोचा नहीं था कि उनसे मिलने का मौका मिलेगा।’
ऋषि फैन हैं जेठालाल
दिलीप ने बताया, ‘मैं ऋषि सर की फिल्में देखकर बढ़ा हुआ हूं और उनका इतना बड़ा फैन हूं कि उनकी फिल्मों की टिकट ब्लैक में खरीदता था। मैंने उनकी फिल्म ‘हम किसी से कम’ और ‘कर्ज’ जैसी फिल्में ब्लैक में टिकट खरीकर देखी हैं। जब बात मैंने ऋषि को बताई थी तो वे खूब हंसने लगे थे।’
ऋषि कपूर और इरफान खान को दीं श्रद्धांजलि
उन्होंने आखिर में ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ये बहुत दर्दनाक है कि उन्होंने बहुत जल्द दुनिया को अलविदा कह दिया। वे हमेशा याद आएंगे।’