नई दिल्ली। बीते रविवार यानी की 2 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी। ऋषि कपूर को दिल्ली के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अचानक से उनकी हालत खराब हो जाने की खबर ने उनके प्रशंसकों को काफी दुखी कर दिया था। उस वक्त किस वजह से वो अस्पताल में एडमिट हुए किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी।
अब ऋषि कपूर ने दो ट्वीट कर अपनी सेहत का हाल बताया है। उन्होंने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘डियर फैमिली, फ्रैंड्स, विरोधियों और फॉलोअर्स। मेरी तबीयत के बारें में आपकी चिंताओं से मैं अभिभूत हूं। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहा था और पलूशन और मेरे न्यूट्रोफिल्म के लो काउंट के कारण मुझे इन्फेक्शन हो गया और मुझे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।’
ये भी पढ़ें: दिल्ली अस्पताल में एडमिट हुए अभिनेता ऋषि कपूर, शूटिंग को छोड़ आलिया भट्ट संग पहुंचे रणबीर कपूर
Dear family,friends,foes and followers. I have been overwhelmed by all your concern about my health.Thank you. I have been filming in Delhi past 18 days and because of the Pollution and my low count of neutrophils, I caught an infection whereby I had to be hospitalized. (1)…..
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 4, 2020
अस्पताल में भर्ती होने की वजह भी बताई उन्होंने कहा कि मुझे पिछले कुछ दिनों से बुखार था और जांच में डॉक्टरों को एक पैच मिला जो आगे चलकर निमोनिया बन सकता था। अब इस बीमारी का इलाज हो गया है। लेकिन लगता है लोग कुछ और ही सोच रहे थे। मैं हर तरह की आशंकाओं को खरीज करता हूं और मैं आगे भी इसी तरह आपका मनोरंजन करता रहूंगा।
I was running a slight fever and on investigation,Dr.s found a patch which could have lead to pneumonia,was detected and is being cured. People seem to have assumed a lot different. I put to rest all those stories and look forward to entertain and love you. I am now in Mumbai.
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 4, 2020
बता दें कि ऋषि कपूर की जब तबीयत खराब होने की खबर सामने आई तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Aliaa Bhatt) अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की फिल्म की शूटिंग को बीच में छो़ड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो गए थे। वो अपने भाई अरमान जैन (Armaan Jain) की शादी में भी नहीं जा पाए थे।