नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां के जलगांव जिले में बड़ा हादसा ( Big Accident ) हो गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य जख्मी हुए हैं। दरअसल रविवार देर रात डंपर ( Dumper ) और एसयूवी ( SUV ) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी भयावह थी कि गाड़ी परखच्चे उड़ गए।
इस जोरदार टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सात अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक बालू नारायण चौधरी अपने परिवार के साथ चिनचॉल में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद चोपड़ा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे। उसी वक्त ये हादसा हुआ।
मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के कई राज्यों में लुढ़केगा पारा
फैजपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास चोपडा-फैजपुर मार्ग पर सामने से आ रहे एक डंपर की एसयूवी से टक्कर हो गई।
इस हादसे में नारायण चौधरी और पत्नी समेत एसयूवी में बैठे अन्य आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अन्य जख्मी 7 लोगों को तुरंत करीब के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित मुक्ताई तहसील के चिनचॉल और मेहुल गांव के रहने वाले हैं।