नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया इस वक्त घरों में कैद होने को मजबूर हो गई है। फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी घर में ही अपना वक्त बिता रहे हैं। हर कोई तस्वीर शेयर कर अपनी एक्टिविटी लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तैमूर (Taimur) की एक बेहद ही प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सैफ और तैमूर गार्डनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं।
ये क्या! करीना कपूर ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, एक वक्त हुआ करती थीं दुश्मन
इस तस्वीर को करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे लड़के अपना काम कर रहे हैं! एक साथ, चलो दुनिया को हम सभी के लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं।’ फोटो में आप देख सकते हैं कि तैमूर पापा सैफ को देखते हुए उनके जैसा काम कर रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
आपको बता दें करीना कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है। जब से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आई हैं, तभी से वो आए दिन कुछ न कुछ अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। करीना ने कुछ वक्त पहले ही एक सेल्फी शेयर की थी। जिसमें उनके पीछे ढेर सारी किताबें देखी जा सकती हैं।